STORYMIRROR

Sushma Agrawal

Inspirational

4  

Sushma Agrawal

Inspirational

युवाओं का भविष्य

युवाओं का भविष्य

1 min
361

हमारे युवा हैं, देश का भविष्य,

इस भविष्य को बचाना होगा...

हाय, हैलो, अपुन बोला के,

दानव से इसे बचाना होगा...


करते नकल विदेशी संस्कृति की,

अपनी से पहचान, कराना होगा...

ट्विटर, फेसबुक और वाट्सएप के,

संक्रमण से इन्हें बचाना होगा...


शराब, ड्रग्स का सेवन करके,

असमय ही जीवन गँवाते हैं...

इन बुराइयों से युवाओं को,

हमें बाहर निकालना ही होगा...


अलगाववादी बैठे घात लगाकर,

इन युवाओं को बरगलाते हैं...

जोड़ के सबको, मुख्य धारा से,

देश-द्रोहियों से बचाना होगा...


जो ना हो कोई इच्छा पुरी,

होते डिप्रेशन के शिकार...

बढ़ाकर हौसला इन युवाओं को,

इस बीमारी से उबारना होगा...


देखे जो सपने ऊँचे-ऊँचे,

कर्मठ बनकर ही होंगे पुरे...

ये छोटी सी बात है मौलिक,

जो इन युवाओं को समझना होगा... 


सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं होता, 

ये मूलमंत्र भी बतलाना होगा... 

जी-जान से जो करोगे श्रम, 

तब ही मीठा फल तुम पाओगे... 


सच्चाई, ईमानदारी व मेहनत का,

पाठ युवाओं को पढ़ाना होगा...

इन गुणों को ही अपनाकर, 

अपना भविष्य सुनहरा कर पाओगे...

अपना भविष्य सुनहरा कर पाओगे...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational