STORYMIRROR

Meghna Debroy

Romance

4  

Meghna Debroy

Romance

यूँ मिले

यूँ मिले

1 min
277

कश्तियों की आरजू है साहिल उससे मिले

भटके हुए राही को मज़िल जैसे मिले


हमें दिल से दूर कर दो जीतना भी आप

आँख की ख़्याश है बस झलक से मिले


झलक जाम को महकाना यू मिले

जैसे शमा को परवाना मिले


सुकून दिल का समझोगे तुम नहीं

दर्द में करार तुमको सबब मिले।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance