STORYMIRROR

Meghna Debroy

Romance

3  

Meghna Debroy

Romance

आदत

आदत

1 min
165

आँखों को इंतज़ार की आदत सी हो गयी

किसी पे ऐतबार की आदत सी हो गयी

यूं न थे पहले हम कभी

अभी फिर से जीने की आदत सी हो गयी


सपनो में खोने की आदत सी हो गयी

खुद को बदलने की चाहत सी हो गयी

यूं न थे पहले हम कभी

अभी फिर से जीने की आदत सी हो गयी


हमे सवारने की हसरत सी हो गयी

खुद को चाहने की चाहत सी हो गयी

यूं न थे पहले हम कभी

अभी फिर से जीने की आदत सी हो गयी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance