STORYMIRROR

Arun Singh

Thriller Others

4  

Arun Singh

Thriller Others

यूं ही जिंदा हूं

यूं ही जिंदा हूं

1 min
339

कुछ दिन बस यूं ही जिंदा हूं

कुछ मिल सका ना अर्थ मुझे

अपने इन अजीब सपनों का

सब कुछ पहले जैसा भी नहीं होता

जब सपनों का कोई अर्थ नहीं था 

कोई रंग मजहब नहीं था 

कुछ दिन बस यूं ही जिंदा हूं 

चार दिन फिर और गुजर गए 

बरसात के बाद कड़ाके की ठंड आई

और मैं फिर से साधक बनकर

ये सोचता हूं कि पहले जैसा क्यों नहीं होता

अपने फिजूल बातों से मैं दूर जाना चाहता हूं 

जिसका कोई अर्थ नहीं मैं उसे क्यों पाना चाहता हूं 

कुछ दिन बस यूं ही जिंदा हूं 

बचपन आज भी मुझे याद है 

जब मैं सबकुछ बदलना चाहता था 

अपनी हालत और तकदीर को 

आज जब मैं हार गया हूं 

तब मुझे याद आता है कि

सबकुछ पहले जैसा क्यों नहीं होता

कुछ दिन बस यूं ही जिंदा हूं 

क्या जिंदगी की सफलता 

मेरे जीवन के अर्थों को बदल देता

जो मैं आज अपने विषय में सोच रहा हूं 

उसे ही विचारों से दफन कर देता

क्या फिर मेरे होने का आधार भी 

अपने ही विचारों से ढह जाता 

कुछ दिन बस यूं ही जिंदा हूं 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Thriller