STORYMIRROR

Ranjeet Tiwari

Inspirational

4  

Ranjeet Tiwari

Inspirational

योग्यता आती है मुश्किल चुनौती

योग्यता आती है मुश्किल चुनौती

1 min
549

धर्मेण धार्यते धरा

कर्में सृज्यते धरा

सत्य पूज्यते सर्वदा

वीर भोग्यते वसुंधरा

पग बढे जब कर्म पथ पर


लक्ष्य बस है कृति रथ पर

बाण जब कर पर साध अब

साक्षत्कार लक्ष्य का होगा कब

गठरी सुखों का भाग्य से

 

राजयोग मिले सौभाग्य से

पहचान मिले जनम से

कृति मिले बस करम से

साहस से लक्ष्मी मिले


उद्यानों में पुष्प खिले

धन से मिले समृद्धि,

ज्ञान से खुलती है बुद्धि

दीप जलाते है घृत से.


प्रेम फैलता है प्रीत से

उत्साह बढ़ता है जित से

मनुष्य बंधा है रीत से

पाषाण आकर बदलते हैं


औजारों के प्रहार से,

अग्नि उत्पन होती है

पत्थरों के टकरार से

परिपक्ता मिलती

लड़कर लड़कर हार से।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational