यह आंसू
यह आंसू
यह आंसू
मेरे अन्तर्मन की भट्टी में
जल रही आग में
तपकर
मेरी आंख से निकला
एक सच्चा मोती है
इसकी व्यथा व्यर्थ नहीं
जायेगी
मुझे भी मौन धारण कर
एक तपस्वी बन
कुछ महान हासिल
करना है
ईंट का जवाब
पत्थर से नहीं बल्कि
एक कांटों से घिरे
फूल की सुंदरता
उसकी प्रखरता
उसकी कोमलता
उसकी उदारता
उसकी विपुलता
उसके शीतल हवा के साथ मिलकर
सम्पूर्ण वातावरण में
अपनी सुगन्ध फैलाने के
सार्थक प्रयास सा करना है।
