ये प्यार.....
ये प्यार.....
ये प्यार हम नहीं भूलेंगे,
तोड़ेंगे रिश्ते मगर मगर साथ रहेंगे
मिलना जुलना, होते ही रहेगा,
कहना सुनना, नहीं भी मानेंगे.
चाहे दुनिया कुछ सोचते रहे,
हम कभी भी जुदा नहीं होंगे
ये प्यार हम नहीं......
साथ साथ चलेंगे,
कभी नहीं डरेंगे,
जितने भी मुश्किल आएंगे,
हम साथ कभी ना छोड़ेंगे
ये प्यार हम नहीं......
खुशी या कोई गम,
प्यार ना होगा कम,
सारे जिन्दगी हम साथ रहेंगे,
सब कुछ हम खुशी खुशी सह लेंगे
ये प्यार हम नहीं.....
एक दूसरे के साथ
काटेंगे ही सारी रात
किसी से हम कभी कुछ नहीं कहेंगे,
सारे दर्द अपनी सीने में हम छुपा लेंगे
ये प्यार हम नहीं.....
धुन-
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...