STORYMIRROR

Himanshu rawat

Inspirational

3  

Himanshu rawat

Inspirational

ये नये ज़माने की नारी है

ये नये ज़माने की नारी है

1 min
289

यह नए जमाने की नारी है

यह सब पर भारी है

दस-दस लड़कों के बराबर

एक अकेली नारी है

यह नए जमाने की नारी है

यह सब पर भारी है


मदर टेरेसा, साइना नेहवाल,

हिमा दास

कल्पना चावला, रानी लक्ष्मीबाई

और ऐश्वर्या राय जैसे उदाहरणों

से भरी ये दुनिया हमारी है

यह नए जमाने की नारी है

यह सब पर भारी है


हर क्षेत्र में हर व्यवसाय में

हर काम में अपनी बुलंदी का

झंडा वह लहरा रही है

यह नए जमाने की नारी है

यह सब पर भारी है


विश्व स्तर पर वह भारत को

आगे बढ़ा रही है

यह नए जमाने की नारी है

यह सब पर भारी है


लड़का और लड़की के

भेदभाव को

वह खत्म करती जा रही है

यह नए जमाने की नारी है

यह सब पर भारी है


ना कभी वह हारी थी

न हारेगी

ना हारी है

यह नए जमाने की नारी है

यह सब पर भारी है

दस-दस लड़कों के बराबर

एक अकेली नारी है

यह नए जमाने की नारी है

यह सब पर भारी है 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational