STORYMIRROR

Himanshu rawat

Others

4  

Himanshu rawat

Others

झुमका

झुमका

1 min
262

कानों का यह झुमका तेरा

लगता है बड़ा प्यारा

आकर्षित करता है इतना

कहीं दिल ना ले जाये ये मेरा

बालों में ना छुपाया करो

पूरा इसको दिखने दो

खूबसूरत है यह बहुत

खूबसूरती से चमकने दो

कानों की शोभा बढ़ा रहा है

उनको सुंदर बना रहा है

कितना पास है कान के

जैसे कुछ कहना चाह रहा है

मांगूँ तुमसे एक जो

क्या तुम मुझको दे दोगी ?

संभाल कर रखूंगा बहुत

अब तो ना नहीं कहोगी ?

आजकल रिवाज एक पहनने का है

तुम्हें क्यों पहनने हैं दो ?

बस एक में खुश रहो

और दूसरा मुझे दे दो

जभी तो मांगोगी

वापस मैं दे दूंगा

कौन सा हमेशा इसे

अपने पास ही रखूंगा ?

हां भई मैं इसे खुद

थोड़ी ना पहनूंगा

अगर तुम कभी बिछड़ गई तो

इसे निशानी समझकर साथ रखूंगा


Rate this content
Log in