कोरोना से लड़ाई
कोरोना से लड़ाई
चलिए अदृश्य दुश्मन कोरोना से लड़ाई लड़नी है
उसका मुकाबला करके हमें जीत पक्की करनी है
बस 21 दिन की तो लड़ाई है
फिर खानी हम सब को जीत की मिठाई है
उनका समर्थन कीजिए जो आपके लिए
अपनी जान दाँव पर लगा रहे हैं
ज़रा उनके बारे में सोचिए
जो रोज़ काम पर जा रहे हैं
उन्हें भी मिलना चाहिए कुछ पल का आराम
मगर सिर्फ आपके लिए कर रहे हैं
दिन-रात काम
बातें ध्यान देने वाली कुछ और है
जिन पर करना आपको गौर है
कृपया करके घर से बाहर ना निकलिए
सुरक्षित रहेंगे अभी से संभलिए
मानता हूं जरूरी सामान लाना है
पर उसके लिए सिर्फ एक आदमी बाहर जाए
उसके पीछे पीछे सारा परिवार ना जाए
बार-बार आपको साबुन से
हाथ धोते रहना है
दिन में कम से कम 10 बार आपको यही
काम करना है
लोगों से दूरी बनाए रखिए
अपनी जिंदगी बचाए रखिए
आपके घर के बाहर लक्ष्मण रेखा खींची हुई है
और आप सीता हैं आपको कोरोना रूपी
रावण से बचना है।
याद रखिए सारी रामायण सिर्फ इसलिए हुई थी
क्योंकि सीता ने लक्ष्मण रेखा पार की थी
वरना रामायण ही ना होती।
फैसला आपका है।
आपको इस नाज़ुक वक्त को रामायण बनाना है
या इससे लड़कर इसे खत्म करना है।
महाभारत की लड़ाई 18 दिन की थी
यह वाली इक्कीस तक चलेगी
21 दिन संभल जाइये
वरना फिर रामायण चलेगी
फिर से प्रार्थना कर रहा हूँ आप सब से
घर से बाहर मत निकलिए
जो भी करना हो
घर में बैठकर कर ही करिए