STORYMIRROR

Himanshu rawat

Others

3  

Himanshu rawat

Others

कोरोना से लड़ाई

कोरोना से लड़ाई

2 mins
685


चलिए अदृश्य दुश्मन कोरोना से लड़ाई लड़नी है

उसका मुकाबला करके हमें जीत पक्की करनी है


बस 21 दिन की तो लड़ाई है

फिर खानी हम सब को जीत की मिठाई है


उनका समर्थन कीजिए जो आपके लिए

अपनी जान दाँव पर लगा रहे हैं

ज़रा उनके बारे में सोचिए

जो रोज़ काम पर जा रहे हैं


उन्हें भी मिलना चाहिए कुछ पल का आराम

मगर सिर्फ आपके लिए कर रहे हैं

दिन-रात काम


बातें ध्यान देने वाली कुछ और है

जिन पर करना आपको गौर है


कृपया करके घर से बाहर ना निकलिए

सुरक्षित रहेंगे अभी से संभलिए


मानता हूं जरूरी सामान लाना है

पर उसके लिए सिर्फ एक आदमी बाहर जाए

उसके पीछे पीछे सारा परिवार ना जाए


बार-बार आपको साबुन से

हाथ धोते रहना है

दिन में कम से कम 10 बार आपको यही

काम करना है


लोगों से दूरी बनाए रखिए

अपनी जिंदगी बचाए रखिए


आपके घर के बाहर लक्ष्मण रेखा खींची हुई है

और आप सीता हैं आपको कोरोना रूपी

रावण से बचना है।

याद रखिए सारी रामायण सिर्फ इसलिए हुई थी

क्योंकि सीता ने लक्ष्मण रेखा पार की थी

वरना रामायण ही ना होती।

फैसला आपका है।

आपको इस नाज़ुक वक्त को रामायण बनाना है

या इससे लड़कर इसे खत्म करना है।


महाभारत की लड़ाई 18 दिन की थी

यह वाली इक्कीस तक चलेगी

21 दिन संभल जाइये

वरना फिर रामायण चलेगी


फिर से प्रार्थना कर रहा हूँ आप सब से

घर से बाहर मत निकलिए

जो भी करना हो

घर में बैठकर कर ही करिए


Rate this content
Log in