ये है इबादत
ये है इबादत
मांगा तो क्या मांगा,
उस दर पर जाकर,
चंद पैसे, चंद खुशी,
यारों, एक बार जरा,
मांग कर देखो तो,
खुशियाँ हर जीव की,
शांति कण कण की,
देखना, भर जाएगा,
तेरा अंतस भी,
कितनी खुशियों से,
जब पहुंचेगी तेरी दुआएं,
बन खुशियाँ उस द्वार तक,
जहाँ नैन बरसो से है,
इंतज़ार में खुशियों के।
