यारों की यारी
यारों की यारी
यारों की यारी के अफसाने बड़े अजीब रहते,
अंतर्मन के समंदर में दिलों के दरिया हैं बहते।
जीवन में जिसके आने से जिंदगी संवर जाती,
ईश्वर का उपहार जो खुशियों का भंवर लाती।
राग रंग के तराने उन्हीं के साथ मिलकर गाते,
जीवन के सुंदर यादगार पल नगमे बन जाते।
मित्रता की पवित्र डोर स्नेही स्वजन को ढोती,
जिससे मिलने की हसरत कभी पूर्ण ना होती।
बेझिझक दिल की बात जिससे साँझा करते हैं,
बोझिल मन की पीड़ा को वह हर घड़ी हरते हैं।
उन्हीं के साथ बिताये लम्हे अंतस में मुस्कराते,
जिसकी आरजू रह जाती वह पल हैं गुदगुदाते।
निश्वार्थ भाव से जिगरी सेवा में है तत्पर रहता,
दिल की मधुर आवाज मित्र के समक्ष है कहता।
दुर्गुणों को अभिव्यक्त कर गुणों को छुपाता है,
सत्य का राही वह हरदम सद् मार्ग दिखाता है।
सुहृदय दुःख में दुखी और सुख में सुखी होता,
दोस्त मन की शांति के लिए एक सहारा देता।
अलौकिक शक्ति जो हर स्थिति में जोश भरता,
फैसला व निर्णय करने में साहस प्रदान करता।
जिसमें छोटे-बड़े का कभी कोई भेद नहीं होता,
साथी कोई भी हो ऊँच-नीच का बीज नहीं बोता।
मित्र बिना किसी बंधन के रिश्तों का आधार होते,
मतभेद से भेंट कर जिसे विशाल कभी नहीं खोते।
