यादों की मिठास
यादों की मिठास


मेरी बेइंतहा मोहब्बत की मिसाल हो तुम
कुछ अनकही सी यादों की मिठास हो तुम
मेरे टूटे हुए सपनों का ख्वाब हो तुम
कुछ अनकही सी यादों की मिठास हो तुम
मेरी भटकी हुई राहों की मंजिल हो तुम
कुछ अनकही सी यादों की मिठास हो तुम
मेरे अथाह प्रेम के सागर की लहर हो तुम
कुछ अनकही सी यादों की मिठास हो तुम
हां खास हो तुम खास हो तुम
कुछ अनकही सी यादों की मिठास हो तुम!