STORYMIRROR

Shubham Amar Pandey

Romance

4  

Shubham Amar Pandey

Romance

यादें

यादें

1 min
194

जब तेरी आंखो से आंसू की बूंदे

टपकेगी अधर को चूमेंगी

जब भूली बिसरी यादें तुमसे

मेरे बारे में पूछेगीं

कहां गया वो अल्हड़ लड़का जो

जहां में तेरी दुनिया था

साथ में जब तुम होते थे तो

जैसे सागर संग नदियां था

तुम चांद सितारे व्योम में देखो 

वो चांद तुम्हीं को कहता था

तुम मसरुफ़ रही इस दुनिया में

वो तेरी यादों संग रहता था

तो कुछ बोलोगी या मौन रहोगी

या चुपके से नयन भीग जाएंगे

तुम कैसे भी हमें बिसराना चाहो

पर याद तुम्हे हम आएंगे।।


 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance