STORYMIRROR

Shubham Amar Pandey

Others

3  

Shubham Amar Pandey

Others

वर्तमान राजनीति

वर्तमान राजनीति

1 min
217

हो गया है क्या आज मेरे देश को

पहचान नहीं पाता है अपनों के वेश को


सिंहों की खाल ओढ़े घूम रहे भेड़िए

राख करते जा रहे हैं शांति के परिवेश को


बांटते हैं जाति ,धर्म , रंग, रूप , खान पान 

घोलते है मन में जहर बढ़ा रहे द्वेष को


रौंदते है जिंदगी मासूम सी कोई भली

पालते है अपने अंदर सब एक लंकेश को


देखने में लगते है ये अपने हितैषी 

और जानते हुए भी हम पालते है जोंक को।।


 



Rate this content
Log in