STORYMIRROR

Mukesh Bissa

Inspirational

2  

Mukesh Bissa

Inspirational

याद अपने रब को

याद अपने रब को

1 min
122

कभी सुख की भोर

कभी दुख का जोर

करता हूँ नमन

अपने ईश्वर को


हर रोज की मुश्किलें

दिन भर की थकान

याद करता हूँ 

अपने रब को


कभी घबरा जाता

असमंजस से

कभी सिहर जाता

उलझन से

अपने परवरदिगार

के आगे

सजदा कर देता हूँ


कभी सोच में लगा

रहता हूं

कभी अपने आप में

खोया रहता हूं

मैं अपने ईश्वर को

हाथ जोड़ चला आता हूँ


कभी अपनों का संग

कभी परायों का रंग

अपने भगवान के आगे

अरदास कर देता हूँ



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational