वर्तमान मे जीना है
वर्तमान मे जीना है
क्यूं याद करनी है
वो भूली बिसरी बातें
तनहा कर देने वाले
वो किये गये वादे ,
वर्तमान मे जीना है
सोचा तो बहोत है
मजबूर हालात छोड़कर
वर्तमान की राह चलना है,
अच्छे पलों को करना
याद जरूर तुम
बुरे पलों से ले लो सीख
गमों को करके कम,
वर्तमान को अपनाकर
वर्तमान मे रहो सब
सामना करो सच्चाई का
नेकी का फल मिलेगा तब!
