वरदान
वरदान
सबकी सहायता कर सकूं
स्वार्थ से हमेशा दूर रहूं
मुश्किलों से कभी न डरूं
हे प्रभु ये वरदान दो
मन में सदा धीरज रखूं
सत्य के लिये लड़ता रहूं
मंजिल को हासिल कर सकूं
हे प्रभु ये वरदान दो
अहं से परे रह सकूं
प्रेम से में जी सकूं
हार को में सह सकूं
हे प्रभु ये वरदान दो...
