वक़्त से हमारी मुलाकात होगईं.
वक़्त से हमारी मुलाकात होगईं.
न जाने केसे इत्तफ़ाक़ से आज...
वक़्त से हमारी मुलाकात होगई..
वक़्त ने हमसे कहा में आप से नाराज़ हूँ
हमने कहा भला आप क्यों हमसे नाराज़ हैं ?
वक़्त ने हमें कहा कि यार आप लोग
जब देखो तब मुझे दोष देते रहते हो.
कि वक़्त ने साथ न दिया
ठीक नहीं हे वगेरा वगेरा
अगर आप मुस्किल हालत में
दिक्कतो का सामना सच्चे दिल से नहीं करोगे
और मुस्कुराना छोड़ दोगे
मैं कैसे साथ दूंगा तब
इसलिए हमेशा हिम्मत से सच्चे दिल से
मुशिकलों का सामना करो
तो में आप के साथ हर पल रहूँगा...
और आनेवाला हर पल को खुशनुमा बनाऊंगा
#postiveindia!!
