STORYMIRROR

Priyank Khare

Abstract

3  

Priyank Khare

Abstract

वफादार कुत्ता

वफादार कुत्ता

1 min
11.8K

काले, भूरे, सफेद 

भौंकने में तेज

बिल्ली से करें परहेज 

देशी हों या अंग्रेज


खट खट करते 

कोई आये

कान खड़े कर

वो गुर्राये


जब भी मालिक

खाना लाये

खुश होते ही

पूँछ हिलाये


मालिक के हैं

ये वफादार

अन्य जानवरों

से समझदार


सूंघ के करते

ये पहचान

लंबी चौड़ी

मारे छलांग


दिन में होते

शयन कक्ष में

रात में होते 

ये पहरेदार


लिखा जहां

कुत्तों से सावधान

घर में जाने से

डरते हैं मेहमान


आहट सुन 

ये होते चौकन्ने

घरों में घुसते

जब चोर उचक्के


निकलते जब भी

ये बाज़ारो में

वो लम्बी लग्जरी

उन कारो में


अजब ,मस्ताने

हैं ये जनाब

हरकतें इनकी 

हैं लाजवाब



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract