STORYMIRROR

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Romance

4  

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Romance

वो प्रेम है मेरी

वो प्रेम है मेरी

1 min
533

वह कौन हैं

जिसेे न देखनेे

के बाद भी

महसूूूस करता हूं

वो नजरों से दूर

होते हुए भी

नजर में

ठहरी रहती है

वो हमेशा 

मेरे इर्द गिर्द

मौजूद रहती है

उसका होने के

अहसास मात्र से हीं

दिल खिल जाता है

अच्छा लगता है

हमेशा उसके

यादों में खोए रहना

सोचते रहना

वो जान है

वो पहचान है

वो अभिमान है

उसके बगैर जीने की

कल्पना हीं बेमानी है

वो सर्वस्व है मेरी

वो प्रेम है मेरी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance