STORYMIRROR

Shehla Jawaid

Abstract

3  

Shehla Jawaid

Abstract

वो पल

वो पल

1 min
304

ख़लिश थी कुछ बरसों से दिल में

टटोला यूँ ही माज़ी को एक दिन

पाया एक पल जो वहीं रुक गया था 

बरस बीते वो वहीं अटक गया था।


बन के फाँस दिल में चुभ गया था

दिल घबराया कुछ समझ ना पाया

तुरंत उसको पुकारा बुलाया

पर वो ना आया।


बहलाया, फुसलाया, समझाया

टस से मस ना हुआ

आवाज़ें दीं आने वाले

पलो का वास्ता दिया।


वो नहीं माना वो नहीं माना

जतन लाख की ये हार गई में

अब बैठी हूँ उसके इंतज़ार मैं में

वो पल आये तो चलूँ

फिर नए पलों में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract