कोरोना और जीवन
कोरोना और जीवन
1 min
291
ज़िंदगी क्या सहज है सरल है
नही ये पल पल बदलती प्रतिपल है
डराता हर आने वाला कल है
मगर समझाना मन को प्रति पल है
साहस के साथ रहना दृढ़ रहना प्रति पल है
समस्या को समझना सुलझाना हर पल है
समाधान ढूँढना साहस के साथ प्रतिपल है
तब कोरोना से लड़ाई में हम सफ़ल हैं
