Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

हरि शंकर गोयल

Romance Fantasy Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल

Romance Fantasy Inspirational

वो अजनबी

वो अजनबी

2 mins
559


आज सुबह सुबह 

हवा का एक कतरा मिला 

बड़ा महक रहा था 

लग रहा था खिला खिला 

हमने उससे पूछा कि 

इस तरह महकने का क्या राज है


आपकी सरगोशियों का भी 

ये क्या अजब अंदाज है 

वो कहने लगा कि 

एक अजनबी हसीना से 

हम मिलकर आ रहे हैं 

उसके बदन की महक में 

अभी भी डुबकियाँ लगा रहे हैं। 


आप जो यह महक महसूस कर रहे हैं

बस, उसी हसीना से लेकर के आ रहे हैं। 

थोड़ा आगे चलने पर देखा कि

धूप का एक टुकड़ा जा रहा था 

अपनी मस्तियों में मस्त 

अल्हड़ सा बेपरवाह नजर आ रहा था 


हमने उससे पूछा कि 

इतना खिलंदड़ मिजाज कहाँ से लाते हो 

खुद तो प्रकाश से सराबोर हो 

और पूरे जगत को भी नहलाते हो 

वो कहने लगा कि 

एक अनजान हसीना रास्ते में मिल गई


उसकी निगाहों की रोशनी हमें मिल गई 

उसकी निगाहों के उजोलों से जगमगा रहे हैं 

खुद भी चमक रहे हैं और 

औरों को भी चमका रहे हैं। 


इतने में एक आवारा बादल 

कहीं से आकर टकरा गया 

पूरे बदन में सावन का सा 

भीगा अहसास जगा गया 

हमने पूछा कि कहां से 

तुम भीगकर आ रहे हो 


ऊपर से नीचे तक तरबतर होकर 

किधर की ओर जा रहे हो 

वो कहने लगा कि रास्ते में 

एक अजनबी बूंद खड़ी थी 

अचानक उससे मेरी ये 

शरारती आंखें जा लड़ी थी 

उसने अपने प्यार की बरसात से 

हमको पूरा भिगो दिया 

भावनाओं के असीम समंदर में 

हमको गहरे डुबो दिया। 


मैं सोचने लगा कि ये क्या हो रहा है

हर कोई यहां अजनबी की बांहों में खो रहा है

ये अजनबी है या जन्मों जन्मों का मीत है

जो कभी अजनबी था आज वह 

सबसे प्यारा बन गया, यह कैसी प्रीत है 


शायद प्यार इसी का नाम है 

जिसके पास यह प्यार की दौलत हो 

उसे बाकी धन दौलत से क्या काम है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance