विविधता में एकता
विविधता में एकता
एक गहन चिंतन के बाद
मैंने
पिताजी से पूछा-
'ये विविधता में एकता क्या है?'
पिताजी ने
मैदान की तरफ इशारा किया
मैंने देखा
साथ खेल रहे दो बच्चे,
धूल-धूसरित
और
बिलकुल एक जैसे होने का भ्रम
असंतुष्ट निगाहों से मेरा एक और प्रश्न-
'ये क्या है?'
पिताजी ने बताया-
एक का बाप दूसरे के कर्ज़ तले
तीस सालों से दबा है
और कभी भी मर सकता है,
यही विविधता में एकता है !