STORYMIRROR

Deepmala Pandey

Abstract

4  

Deepmala Pandey

Abstract

विषय -रक्तबीज कोरोना

विषय -रक्तबीज कोरोना

1 min
188


रक्तबीज कोरोना ये तूने क्या किया

जो जल्दी भर ना सके

ऐसा सबको दर्द दिया

सोना चांदी धन दौलत 


सब होते हुए भी मानव को 

कितना बेबस कर दिया

सबके दिलों में 

अजीब सी बेचैनी है 

चैन की नींद भी तो


आज तुने छिनी है

मच गया चारों ओर कोहराम 

सारी सड़कें सूनी कर दी

नहीं कहीं कोई जाम

पर हम भी हिंदुस्तानी हैं


मां के राज दुलारे हैं

तुमने तो फैलाया अपना कहर

गली

मोहल्ले में उगल रहा जहर

तुम से लड़ने का


हर संभव प्रयास जारी है 

निकाल फेकेंगे अपने देश से

अब जल्दी आएगी तुम्हारी बारी है

सावधानी से तुमको मिटाना है 


मैंने लिया जो संकल्प देश हित में 

सभी को यह कदम उठाना है

जो रक्षक बनकर आते हैं 

उनका तुम सम्मान करो

कर्फ्यू का पालन करके 


उसका तुम मान करो

कभी शिव रुप में

कभी शक्ति रूप में

रक्तबीज कोरोना का संहार करो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract