STORYMIRROR

Navya Agrawal

Abstract Inspirational

4  

Navya Agrawal

Abstract Inspirational

विश्वासघात

विश्वासघात

1 min
182

चाहत को मेरी उसने रुसवा किया था

जिसपर किया सबसे ज्यादा यकीं

उस ने ही यारो विश्वासघात किया था


दोस्त नहीं दोस्त से बढ़कर माना था

जान से बढ़कर भी जिसे चाहा था

भरोसे को मेरे जिसने तार तार किया था

उस ने ही यारो विश्वासघात किया था


सोचा न था कभी ऐसा धोखा मिलेगा

दिल का रिश्ता इतना खोखला निकलेगा

दोस्ती को मेरी,जिसने यूं बदनाम किया था

उस ने ही यारो विश्वासघात किया था


जरूरी हूं कहकर पलको पे बिठाया था

प्यार का अहसास दिलाकर दिल में बसाया था

अनदेखा कर,जिसने अजनबी मुझे बनाया था

उस ने ही यारो विश्वासघात किया था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract