विश्व कप क्रिकेट-2011
विश्व कप क्रिकेट-2011
विश्व कप क्रिकेट-2011
यादगार रहा विश्व कप क्रिकेट-2011,
देखना हुआ था बड़ा दुर्लभ और विकट।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए था बड़ा संकट,
क्योंकि मिल नहीं रहे थे आसानी से टिकट।
आज भगवान हो गये थे टिकट एजेंट,
क्योंकि कालाबाजारी कर रहा था एजेंट।
आसान था गेंदबाजों को चटकाना विकेट,
जटिल हुआ था दर्शकों को मिलना टिकट।
दर्शकों को जब असंभव हुआ मिलना टिकट,
देखने में भारत के साथ होनेवाले मॅच हॉट।
लगने लगा था बहुत बड़ा हैं ये टिकट-रकेट,
क्योंकि खाली हो रहे थे दर्शकों के पॉकेट।
क्रिकेट प्रेमियों कि सोच गहराई और हुई हिट,
पक्का मात करेगा ये टिकटों का ब्लैक रकेट।
तोड़ेगा सभी पूर्व-घोटालों के कीर्तिमान फटा-फट,
टू-जी स्पेक्रटम से बड़ी होंगी घोटालों की लिस्ट।
जब क्रिकेट-प्रेमी बिना सोचे करेगा फटा-फट
विख्यात कंपनियों के आइटम में इंवेस्ट्मेंट।
उपहार में मिलेगी तभी उपभोक्ता को झट-पट,
कंपनी की और से विश्व कप लॉटरी टिकट।
जब फेल हुआ बार-बार माही का हेलीकाप्टर शॉट,
हॉलीवुड स्टार किरण ने दिया चौकानेवाला हॉट-शॉट।
देखकर
मीडिया और टीम इंडिया हुई फ्लैट,
ऐसे स्टंट पर लगाना होगा भारी भक्क्म वॉट।
फिर टीम इंडिया घबराकर हुई एकजुट,
विश्व कप जीतने को एकदम से फिट।
भज्जी, युवी की फिरकी रही एकदम हिट,
जहिर, श्रीनाथ, पठान था वेगवान गुट।
चलने लगा माही का हेलिकॉप्टर शॉट,
सचिन, सेहवाग, गंभीर, रैना और विराट,
ऐसे चले भारतीय बल्लेबाजों बॅट फटा-फट,
सभी टीमों की लगी बारी-बारी से वाट ।
घूमा रहे थे चौके-छ्क्के के लिए बॅट,
अच्छे- अच्छे गेंदबाजों की लगी थी वाट।
खत्म हुई थी अंत में सभी टीमों की काट,
सभी मैचों में इंडिया के दिख रहे थे ठाट।
चौके-छ्क्के के मार रहा था संगकारा,
नहीं खेल पाया कप्तानी पारी दो हजार ग्यारह।
भारतीय कोच गारीकर्स्टन हो गया नव-दो-ग्यारह,
जीता के विश्व क्रिकेट कप दो हजार ग्यारह।
यादगार रहा विश्व कप क्रिकेट दो हजार ग्यारा,
अट्ठाईस साल बाद हाथ लगा दुबारा।
हम-सब के लिए बना शानदार, यादगार,
वर्ना मास्टर-ब्लास्टर रह जाता कुंवारा।