विकलांग
विकलांग
विकलांग जो होते वह किसी पर बोझ नहीं है
बढ़ते ही जाते अपनी मंजिल की ओर वो कमजोर नहीं हैं
हम कोई दया करके उन्हें कमजोर न बनाएं
वो अपनी प्रतिभा से ही आगे बढ़ते हैं
विकलांगों के प्रति हम सब कर्तव्य निभाते हैं
आओ सब मिलकर हँसी के पल उनके साथ बिताते हैं
उनको हम ये एहसास कराएं वो किसी से कम नहीं हैं
वो मायूस न हो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं
राह कितनी भी दुर्गम हो एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ जाते हैं
न समझो उनको कमजोर कर्मवीर कहलाते हैंं।