विजयी भव
विजयी भव
कर्म के कुरूक्षेत्र में
विजयी भव
जीवन के संघर्ष में
विजयी भव
मन में उत्पन्न द्वंद्व से
विजयी भव
इंद्रियों के विकार से
विजयी भव
निष्पक्ष भावना के साथ
विजयी भव
अतुलित शौर्य के साथ
विजयी भव
सत्य के शिखर पर
विजयी भव
चिरकाल ह्रदय से
विजयी भव
जीत के संकल्प में
विजयी भव
शत्रुओं के बीच में
विजयी भव
रहे तेरी अनंत जय
विजयी भाव।
