STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Inspirational

4  

Vimla Jain

Action Inspirational

वीरों की अनुठी धरती माता

वीरों की अनुठी धरती माता

3 mins
386

मेरे देश की धरती

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।

आ धरती वीरा धोरा री ।

आ धरती रण बांकुरा री।

आ धरती रुतबो ऊंचो।

आ बात करें कुचों कुचों।


मेरे देश की धरती बहुत ही पावन ,पवित्र और स्नेह दर्शाने वाली मां है।

एक मां के कितने गुण होते हैं ,यह सारे इस धरती में है।

हमको इस की पूजा करनी चाहिए।

इस धरती पर इतने वीर सपूत पैदा हुए हैं।

इतने अच्छे अच्छे महापुरुष पैदा हुए हैं इतने अच्छे लोग पैदा हुए हैं।

जिन्होंने हमेशा इसका नाम इतिहास की सुर्खियों में बढ़ाया ही है ।

और अभी भी बढ़ा ही रहे हैं।


भारत देश की धरती किसी ऐरे गैरे से डरने वाली नहीं है।

भले वह चीन हो पाकिस्तान हो या कोई और दुश्मन,

उनको सबको धूल चटा देने वाली है ।

यहां के वीर रणबांकुरे उन सबको धूल चटा देते हैं।

कोई भी इस धरती की तरफ देखने की आंख उठाने की हिम्मत करेगा ,

तो अपने मुंह की खाएगा।


भारत देश की धरती का मूल्य और हमारी मूल्यवान धरोहर का मूल्य ,

जब आप बाहर घूम के आते हैं ।

तब आप वापस अपने देश में आते हैं।


तब लगता है कि एक मां के बिछड़े लाल जिस तरह अपनी मां से मिलकर खुश होते हैं ,

उसी तरह हम बाहर से यहां कर बहुत ही खुश हो जाते हैं ।

और हमको अपने में पूर्णता लगने लगती है। 

इस देश की धरती का इस देश का संसार के कोई भी देश से कोई मुकाबला नहीं है।


इस देश की धरती प्यार स्नेह समर्पण वीरता इंटेलीजेंटसी भाईचारा सब कुछ सिखाती है।

और अपने देश पर मर मर मिटने का जज्बा भी देती है ।

अपवाद और देश की धरती के जड़े कमजोर करने वाले अमीचंद जैसे बहुत लोग होते हैं।

मगर हर समय वे अपने मकसद में कामयाब नहीं होते हैं ।

और हम उनको कामयाब होने भी नहीं देंगे।


इस देश को हमेशा एक सशक्त शासक मिले 

मोदी जी जैसा, जो स्वार्थ के लिए नहीं लोगों की भलाई के लिए काम करें।

देश सेवा के लिए काम करें।

तो यह देश दुनिया के समृद्ध देशों के अंदर उनको टक्कर देता हुआ अपना नाम रोशन करेगा।

और कर ही रहा है।


यहां के बच्चे सभी फील्ड में सभी क्षेत्रों में बहुत आगे हैं ।

और देश दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।


जहां जहां एक हिंदुस्तानी जाता है, वहां एक हिंदुस्तान खड़ा कर देता है।

यह हमारे मिट्टी की हमारी धरती मां की मिट्टी की सोंधी खुशबू का असर ही है,

की हमारे यहां के बाहर जाकर के भी अपनी संस्कृति अपने संस्कार नहीं भूल के

वहां के लोगों को भी अपना संस्कार सिखाते हैं।


नवकार मंत्र ,नमस्कार मंत्र, गायत्री मंत्र सारी शिव स्तुति सभी स्तुति

सभी भगवान के अंदर लोगों का विश्वास योग हमारे देश को किसी के सामने भी

कमजोर नहीं पड़ने देगा।


चीन तो क्या चीज है ।

चीन को तो धूल चटा दी जाएगी।

और भी जो आफत आएगी वह हम से टकराकर के खुद चूर चूर हो जाएगी।

मुझे मेरे देश की धरती पर बहुत गर्व है

यह देश है वीर जवानों का

अलबेलों का मस्तानों का ।

इस देश का यारों क्या कहना।

यह देश है दुनिया का गहना।


भारत की रंग बिरंगी संस्कृति बहु भाषा अलग-अलग जगह,

अलग-अलग भाषा

अनेकता में एकता सब एक दूसरे के रंग में रंग जाते हैं। 

यह यहां का एक अनूठा रूप है। भारत माता की जय ।

ऐसे वीर सपूतों की जननी है यह धरती मां की जय



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action