वीर भोग्या वसुंधरा
वीर भोग्या वसुंधरा


भारत भू पर जन्म लिया है
अनेकों शूरवीरों ने
इस धरती का मान बढ़ाया
अनेकों कर्मठ वीरों ने।
वीर सिपाही सच्चे सैनिक
भारत माँ के गहने हैं
जो मानव सर्वश्रेष्ठ बने हैं
वे भी यहीं पे जन्में हैं।
धूर्त निकम्मों नराधमों को
इस मिट्टी से प्रीत नहीं।
हैं धूर्त दंभी दानव भी वे
जिन्हें भारत माँ से प्रीत नहीं।
पुण्यधरा है भारत जग में
इससे बढ़कर और नहीं।
सर्वोत्तम है जन्म यहाँ का
इस जैसा कोई ठौर नहीं l
सफल बने जीवन मेरा
भारत माँ की सेवा में
राष्ट्रहित में जीवन बीते
मातृभूमि की सेवा मे l