STORYMIRROR

Sri Sri Mishra

Inspirational

4  

Sri Sri Mishra

Inspirational

विहग

विहग

1 min
247


विहग चंचल चपल

मुद्रा जिसकी रहती प्रसन्न अविरल

विचरता मंँडराता कभी नील गगन में

लता से डाली तक यात्रा करता चल चित्त मगन में

फुहारों को पर्णों की ओट से निरखता


जल की बूंँदों को देख कभी नेत्रों में भरता

उच्चता की ओर भरकर उड़ान

कभी इन्हीं पुतलियों से हिमालय के दर्शन करता

फिसल कर कभी कल-कल झील में स्नान करता


कभी केसर की सुगंध में होकर मंत्रमुग्ध

उन्हीं की बहारों में साजो श्रृंगार करता

मस्त राग संग हो मलंग कभी समीर सार होता

हौसलों में सख़्त चट्टान मानिंद सदृश

अंतर से निस्वार्थ नरम दिल होता


पलकों पर आशा की पुरवाई भाव सुघर रखता

हो बेखबर स्वार्थी मानव के जीवन से

उठकर पावन उत्पल के उत्कल छवि में रहता

प्रेम की गंगा समान अनवरत बहकर

अपनी ही दुनिया में हर पल वह खुश रहता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational