STORYMIRROR

Řàvîťã Čhâühâñ

Drama

3  

Řàvîťã Čhâühâñ

Drama

विडंबना

विडंबना

1 min
359

प्रसव पीड़ा से भी दुखनीय, 

तेरा किसी और से मिलना


कलेजा फ़ुट उठता है मेरा, 

तुझे बेगानी बाहों में देखना


नयनों में भर जाएं अक्षु ,

वादा तेरा ग़ैर संग निभाना


असहनीय दर्द उभरे मन में, 

तुझे पराये संग ख़ुश देखना


पा सकूँ न छोड़ तुझे,

आख़िर कैसी मेरी विडंबना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama