वादा हर जन्म का
वादा हर जन्म का
थक गया हूं मैं रोज कतरा कतरा मर कर,
अब मरने की इजाजत दे तो तेरी मुश्किल हल कर दूं।
हालत मेरे तुझसे छुपे तो हैं नहीं,
इल्तिज़ा बस यही है एक बार मुझे अपनी जुबान से कह दे,
फिर ना लोटूंगा ये वादा है मेरा,
बस आऊंगा तेरे लिए हर जन्म का वादा निभाने।
