उसकी चाहत
उसकी चाहत
वह चाहती है इतना कि-
जितना मैं खुद को नहीं चाहता
वह जानती है इतना कि-
जितना मैं खुद को नहीं जानता
मेरी हरेक आदतों का वह,
हिसाब-किताब रखती हैं
वह खुद को भूल कर हर वक्त,
खुद में मुझे आबाद रखती हैं !

