STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Inspirational

4.7  

Vimla Jain

Action Inspirational

उस आईने में

उस आईने में

2 mins
195


आज जब उस आईने में मैं अपने आप को देख रही थी

ऐसा लगा जैसे मैं नहीं कोई और खड़ा है

बचपन से अब तक कितने लंबे समय को काट लिया

मगर आईने में अक्स अभी भी बचपन वाला ही नजर आता है

ऐसा क्यों है पता नहीं मन यह

मानने को तैयार ही नहीं कि हम भी बुड्ढे हो गए हैं

हम भी अब चांदी के तार वाले बालों वाले हो गए हैं

मन वही उसी छवि को ढूंढता है

जो कभी हमारी बचपन और जवानी में हुआ करती थी

और हमारे मन की बात कह देता है

सब उस आईने के अंदर ही छिपा है

यह कैसा राज है ,जो खुद से खुद को मिला द

ेता है

अपनी उम्र से 50 साल पीछे धकेल देता है

जब मन उस आईने को हमेशा देखने का करता था

सज संवर कर खुद पर मोहित होने का करता था

आज भी एक बार तो वही छवि दिखती है

मगर थोड़ी देर में आईना हमारी असलियत बता देता है

कि अब तुम उमर लायक हो गए हो

अब इतना सजना संवरना ठीक नहीं

अब तो सादा जीवन और उच्च विचार है

अपने जीवन को प्रभावशाली और गौरवशाली बनाना है

ऐसा ही अक्स उस आईने में अपना नजर आता है

उस आईने में सब कुछ साफ दिख जाता है

आईना दिल की बात बता देता है ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action