STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Inspirational

3  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Inspirational

उनको भी तुम याद करो

उनको भी तुम याद करो

1 min
253

हम सबके जन्म दिनों

को याद करते हैं !

अपनी शुभकामनाओं

और आशीष देते हैं !!


आज हमारे पुत्र का है

कल हमारे पौत्र का होगा !

आनेवाली तिथियों में

संदेशों का इंतजार होगा !!


बहुयें भी इंतजार करतीं हैं

कहाँ से बधाइयाँ आतीं हैं ?

शादी की सालगिरह देखें

किन्हें हमारी याद आती है ?


हमारी सभ्यता ,रीति रिवाज

सब धूल में मिलते जा रहे हैं !

हमें जो बढ़के करना चाहिए

उसको हम भूलते जा रहे हैं !!


इस घडी में बुजुर्गों को

हमें प्रणाम करना चाहिए !

उनके आशीष को अपने

ह्रदय में रखना चाहिए !!


हर घडी वो आपलोगों को

सदा ही याद करते हैं !

आपकी सफलताओं की

सदा ही कामना करते हैं !!


उनके दिनों को याद करके

उनको भी आप प्यार दो !

उनके भी जन्मदिनों पर

अपने प्यार का उपहार दो !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational