STORYMIRROR

Ankita Gupta

Classics Inspirational Children

4  

Ankita Gupta

Classics Inspirational Children

उम्मीद

उम्मीद

1 min
318

सो जा सो जा मेरे प्यारे लल्ला सो जा,

कल तुझे उठना है, 

इस देश के लिए लड़ना है,

ये देश है, ये एक परिवार है,

वीर युद्धों का ग़ुरूर है,

जीवन है, पहला प्यार है। 


सो जा सो जा मेरे प्यारे लल्ला सो जा,

कल तुझे उठना है, 

इस देश को नई दिशा देना है, 

आपस में प्यार बढ़ाना है,

हर एक इंसान को एक नई उम्मीद देनी है,

तुझे उन वीर युद्धों को याद करते रहना है,

उनकी तरह देश से प्यार करना है।


सो जा सो जा मेरे प्यारे लल्ला सो जा,

कल तुझे उठना है,

इस देश को प्रदूषण से सुरक्षित रखना है,

पेड़-पौधे बढाना है,

पशु-पक्षियों का देखभाल करना है, 

तुझे इस देश को प्यार से रखना है,

तू ही है उम्मीद मेरे लल्ला।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Ankita Gupta

Similar hindi poem from Classics