STORYMIRROR

Pandav Kumar

Abstract Inspirational

3  

Pandav Kumar

Abstract Inspirational

उम्मीद

उम्मीद

1 min
353


उल्काएं गिरती है तो गिरे

सिर्फ मेरा घर नहीं जलने वाला

कब तक आशा करोगे रहनुमाओं की

यहां कोई खुदा नहीं आने वाला


दुख के साए में हम है

तो कल कोई और आएगा

ये ढलती हुई शाम है

हमेशा मेरे हिस्से नहीं रहने वाला


आज खुश है वो देखकर 

 की मेरे हाथ दबे हैं,

ये बाजी ही तो है

 हमेशा एक करवट नहीं रहने वाला


प्यास लगी हो तो उपाय ढूंढ़ो

यहां समंदर नहीं आने वाला

वक़्त का तकाज़ा तो देखो

यहां रेत भी निचोड़ा जाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract