उड़ान
उड़ान
जहाँ एक उड़ान समाप्त होती है
वह उड़ान
जिसके पीछे होते है कई सपने
अनगिनत इरादे
ढेर सारी जिम्मेदारियाँ
उन्हें पूरा कर
गर्व से जब वापस लौटती हूँ
तो मन में यह इरादा लिये लौटती हूँ
कि जल्द ही अगली उड़ान भरूँगी
उसी आत्मविश्वास से
उसी शिद्दत से ........
