STORYMIRROR

Vandna Thakur

Inspirational

4  

Vandna Thakur

Inspirational

नववर्ष का आगाज़

नववर्ष का आगाज़

1 min
6

नववर्ष 2024 का आगाज़ हो रहा है,

दिल और घर दोनों में खुशी का माहौल हो रहा है।

पुरानी यादों को छोड़ दिल नए सपने संजो रहा है।


नववर्ष हमें नया उत्साह, नई उमंग,चुनौतियों का परिचय देता है,

जो कर जाए सामना इनका उसी का जीवन सफल होता है।


नए साल पर यही हमने ठानना है,

पूरी मेहनत कर अपने लक्ष्य को पाना है।

हर मुश्किल का हिम्मत से करना सामना है,

ऐसे ही ज़िंदगी मेंं आगे बढ़ना है।

खुशियों को मनाकर अपने दुखों को सांझा करना है।


नववर्ष पर "चहक" करती है यह कामना,

हर किसी को मिले प्यार और खुशी,

कभी किसी दुख से किसी का न हो सामना,

ईर्ष्या, द्वेष की किसी के मन न हो भावना,

करती है वंदना आपके मंगलमयी जीवन की कामना।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational