STORYMIRROR

Neha Sharma

Drama

4  

Neha Sharma

Drama

उदास कलाई

उदास कलाई

1 min
83


हे कृष्ण

सूनी क्यों है

कलाई तुम्हारी

पूछ गोपिका

कुछ धीमे से

यूँ मुस्काई


क्यों रूठी है

द्रोपदी तुमसे

क्यों माहौल में

अशांति छाई है

द्रोपदी की लाज बचाकर


तुमने अपना फर्ज निभाया था

लाचार द्रोपदी की खातिर

तुमने उसका चीर बढ़ाया था

होंठों की चुप्पी तेरी

मन में प्रश्न उठाती हैं


उदास कलाई भी अब तो

द्रोपदी को बुलाती है

ब्रज के उन ग्वालों से

पता चली यह बात


नारी अस्मिता के खातिर

है उदास द्रोपदी आज

ारी के सम्मान को

पहुंची क्यों है इतनी ठेस


प्रतिपल उनके विश्वास को

क्यों नोचे फरेबी भेष

हे कृष्ण तुम्हारी छाया में

क्यों आहत हुई स्त्री हर बार


भीगी पलकों से द्रोपदी

पूछती है हर एक बात

मैंने तो अपना वचन निभाया

भक्तों की पुकार से दौड़ा चला आया

बहन रक्षा कवच के मान को


मैंने स्वीकार किया है

स्त्री की लाज बचाने

मैंने हर बार अवतार लिया है

लो अब तो प्रेम के डोरे से


कलाई मेरी भर दो

अपनी मीठी वाणी से

एक बार भ्राता मुझे कह दो।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Neha Sharma

Similar hindi poem from Drama