तू रात तो हसीन है
तू रात तो हसीन है
तू रात तो हसीन है
पर सुबह चली जाएगी
तू साथ तो सुकून है
पर क्या साथ निभाएगी ?
तेरे पहलू में मेरे ज़ख्म
कुछ यू भर से जाते है
तेरे पहलू में मेरे ज़ख्म
कुछ यू भर से जाते है
या यू कहूँ की जिन्दगी में
कई नए रंग उभर से जाते है
चलो रहने देते है बातें थोड़ी
चलो रहने दे दास्तान अधूरी
क्योंकि
तू रात तो हसीन है
पर सुबह चली जाएगी