तू छोड़ दे लड़ना शोर से
तू छोड़ दे लड़ना शोर से
कौन चाहता है दिल को मिलाना,
कम से कम आंखें तो मिलाया कर।
काम ले कुछ होठों का,
और बात बात पर मुस्कुराया कर।
खामोश बवंडर दिल में लिए,
तू छोड़ दे लड़ना शोर से।
डर मत मुसाफिर दर्द से तू ,
नई राहें है बस अगले मोड़ पे।
