STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Classics Inspirational

4  

Vimla Jain

Action Classics Inspirational

तुमसे मिलना अच्छा लगता है

तुमसे मिलना अच्छा लगता है

1 min
189

आओ सखियों जिंदगी के संध्या काल में

वापस मौज मनाते हैं। आओ हम सब मिलकर के

वह सुनहरे दिन वापस लाते हैं।

 

क्या मौज मस्ती का आलम था।

 क्या पढ़ाई क्या हरीफाई का मंजर था।

 

फिर भी सबका साथ था।

सबको हमको मिलना अच्छा लगता था। 

आओ वापस वही दिन वापस लाते हैं।


तुमसे मिलना अच्छा लगता है।

तुमसे मिलकर वापस मौज मनाते हैं।

कॉलेज कॉल वापस लाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action