तुम्हारा साथ
तुम्हारा साथ
जिसने छोड़ा नहीं मेरा साथ
वो तुम ही तो थे,
लाख मुश्किल थी राहों में,
ख़ुशी सिसक रही थी आहों में,
ग़म को आने नहीं दिया मेरे पास
वो तुम ही तो थे,
जिसने छोड़ा नहीं मेरा साथ
वो तुम ही तो थे।
ज़िंदगी ना थी आसान
रिश्ते बन गए थे बेजुबान
नहीं खोने दी जीने की आस
वो तुम ही तो थे,
जिसने छोड़ा नहीं मेरा साथ
वो तुम ही तो थे।

