STORYMIRROR

Priyanka Gupta

Romance

4  

Priyanka Gupta

Romance

तुम्हारा साथ में होना

तुम्हारा साथ में होना

1 min
20


वो बारिशें कुछ खास थीं ,

जिसमें हम छतरी पास होते हुए भी बेवजह भीग जाते थे ,

अब भी बारिशें होती हैं ,

लेकिन हम भीगते नहीं । 

वो बातें भी कुछ खास थी ,

जिन पर हम सिर्फ मुस्कुराते ही नहीं बेवजह ठहाके लगाते थे ,

अब भी बातें होती हैं,

लेकिन हम मुस्कुराते नहीं । 

वो राहें भी कुछ खास थीं,

जिन पर 

हम सिर्फ मंजिल मिलने की परवाह किये बिना बेवजह चलते रहते थे,

अब मंजिल सामने है ,

लेकिन हम चलते नहीं । 

न बारिशें खास थी ,

न बातें खास थी और ,

न ही राहें खास थी ,

तुम्हारा होना खास था । 

कुछ भी बेवजह नहीं था ,

न ही भीगना ,

न ही हँसना ,

और न ही चलना ,

सबकी एक वजह थी ,

तुम्हारा साथ में होना ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance