ठहर जाना
ठहर जाना
जब कुछ बिखरता सा लगे ,
तब कुछ देर के लिए ठहर जाना ।
ठहर जाना कि
जीने का हौसला फिर से मिले ।
ठहर जाना कि
अनसुनी आवाज़ों को भी सुन सके ।
ठहर जाना कि
फिर एक बार अपने आप से मिल लें ।
ठहर जाना कि
अब तक जो मिला उसे सहेजकर रख लें ।
नदी ठहर जाती है ,
समंदर तक जाते -जाते ,
बादलों से मिलकर आती है ,
और फिर दुगुने उफान से बह जाती है ।
नदी से तुम भी ठहर जाना ,
ताकि जोश से फिर चल सको ।
