तुम
तुम
अक्सर तुम याद आते हो,
तुम क्यों नहीं मेरी जिंदगी से चले जाते हो?
बहुत कोशिश की है तुम्हें भूलाने की,
फिर भी तुम क्यों मेरे ख्यालों में आते हो?
बहुत रोया हूं तुम्हें सोच कर,
अब और क्यों मुझे रूलाती हो?
जिंदगी की शामों से गुज़रा रहा हूं,
तुम क्यों वो अच्छा वक्त मुझे याद दिलाती है?